बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai)में बाढ़ (flood) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बाढ़ (flood) का पानी गांव की गलियों और घरों में घुस गया है। लोग खाने-पीने से लेकर सुरक्षित ठिकाने तक के लिए परेशान हैं। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि अब तक राहत सामग्री लेकर नहीं पहुंचे हैं। हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े संकट के बावजूद अब तक इस इलाके को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है।इससे लोगों में भारी गुस्सा है।
#biharflood #begusaraiflood #Floodinbegusarai #patnaghatflood #Floodinbihar #FloodSituationinbegusarai #riverganga #riversone
~CO.360~HT.318~